What is RuPay Card, VISA Card, MasterCard ? | Different Types of DEBIT CARDS in INDIA | HINDI

What is RuPay Card, VISA Card, MasterCard


जब बह आप बैंक से कोई कार्ड लेते हैं तो वह बैंक आपको तीन अलग अलग टाइप क कार्ड दे सकता है। 
या तो वो कार्ड Mastercard या Visa , RuPay इनमे से कोई भी हो सकता है लेकिन क्या आपको इन तीनो कार्ड का difference पता क्या आप जानते हैं की इन तीनो में क्या अंतर है 



  • कार्ड की जरूरत  क्यों है 
पहले हमें पैसे निकलने क लिए बैंक में जाना पड़ता था। लेकिन जब ज्यादा लोग होने लगे तो ज्यादा BANK ACCOUNT  होने लगे लगे। तो फिर हमको हमारे ही पैसे निकलने क लिए लम्बी लाइन में खड़ा होना पड़ता था। तो फिर एक CONCEPT डिज़ाइन किया गया एटीएम कार्ड का तो अलग अलग बैंको ने अपनी अपनी एटीएम मशीन लगादी। लेकिन यहाँ एक दिक्कत ये थी की हमको कुछ सामान खरीदना होता था तो पहले हम ATM में जाकर पैसा निकालेंगे और फिर दूकानदार को चुकाएंगे। लेकिन यह बहोत लम्बी PROCESS हो गयी थी तो फिर इसको ध्यान में  रखते हुए DEBIT CARD जिससे हम दुकानदार के पास जाकर CARD स्वाइप करके पैसे चूका सकते थे लेकिन इसमें एक प्रॉब्लम थी की अगर हमारे पास SBI का अकाउंट है तो दुकानदार  
के पास भी SBI का  अकाउंट होना चाहिए था तभी हम दुकानदार के बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते  थे तो इसका फायदा VISA ,MASTERCARD  इन दोनों कम्पनी ने उठाया। 

  • VISA ,MasterCard,RuPay में क्या अंतर है 

VISA और MasterCard से हम कहीं भी शॉपिंग कर सकते हैं। जब हम किसी दुकान पे जाकर या ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो वह request VISA,MasterCard वालों के पास  जाती है  और फिर वहां से बैंक तक जाती है तब जाके हमारा पैसा ट्रांसफर होता है और VISA,MasterCard से  हम दुनिया में किसी भी बैंक  में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं  RuPay के कार्ड से हम सिर्फ इंडिया में  ट्रांसेक्शन  कर सकते हैं इंडिया से बहार RuPay  कार्ड को हम इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं RuPay कार्ड को इंडिया से बहार इस्तेमाल  करने क लिए एक अलग से RuPay Platina कार्ड आता है    और RuPay कार्ड को हमारे NCPI द्वारा बनाया गया है  और VISA,MasterCard की transection fee ज्यादा लगती है जबकि इनकी तुलना मैं RuPay कार्ड की transection fee काम  लगती है
?







No comments

Powered by Blogger.